शुक्रवार, 21 जून 2019

योग दिवस ...

  
वो बचपन की पढ़ाई ,
हम जिस से अक्सर घबराया करते थे 
यह उस समय की बात है ,
जब हम भी स्कूल जाया करते थे 
गणित के चार सवाल ,
गुणा भाग घटा योग भूल जाया करते थे 
फिर योग से योग तक ,
मास्टर जी सब याद दिलाया करते थे 
तख्ती कलम दवात , 
गुजरा हुआ ज़माना आजभी याद आता है 
तुम क्या मुकाबला करोगे ,   
साल में एक दिन योग दिवस मनाते हो 
वो भी क्या दिन थे ,
योग दिवस जब हम रोज़ मनाया करते थे 
#सारस्वत 
21062019 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें