#
इस समय भारत
सोलवी लोकसभा के लिए तैयारी कर रहा है
हम सभी मतदान करने की सोच रहे हैं
हम सभी भारतीयों के विचारों में भिन्नता हो सकती है
बोलचाल रहन सहन खानपान में भिन्नता हो सकती है
लेकिन हम सभी भारतीय हैं हमें इस पर गर्व है
अब गर्व को गोवान्वित करने का समय है
सोच विचार कर मतदान करने का समय है
मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है
किसी के दबाव में मत आये
किसी भी पार्टी या नेता के प्रभाव में मत आना
1000 - 500 रुपए के लालच में अपना वोट मत बेच देना
नेताओं से सम्बन्ध फिर कभी बना लेना
इस बार अपने भारत देश से रिश्ता बनाइये
निडर होकर अपना वोट डालें
सच्चे नागरिक का फर्ज पूरा करें
आओ
देश के प्रति
अपनी जिम्मेदारी निभाऐं
मतदान करें
जयहिन्द
जय भारत वन्देमातरम
#सारस्वत

सोलवी लोकसभा के लिए तैयारी कर रहा है
हम सभी मतदान करने की सोच रहे हैं
हम सभी भारतीयों के विचारों में भिन्नता हो सकती है
बोलचाल रहन सहन खानपान में भिन्नता हो सकती है
लेकिन हम सभी भारतीय हैं हमें इस पर गर्व है
अब गर्व को गोवान्वित करने का समय है
सोच विचार कर मतदान करने का समय है
मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है
किसी के दबाव में मत आये
किसी भी पार्टी या नेता के प्रभाव में मत आना
1000 - 500 रुपए के लालच में अपना वोट मत बेच देना
नेताओं से सम्बन्ध फिर कभी बना लेना
इस बार अपने भारत देश से रिश्ता बनाइये
निडर होकर अपना वोट डालें
सच्चे नागरिक का फर्ज पूरा करें
आओ
देश के प्रति
अपनी जिम्मेदारी निभाऐं
मतदान करें
जयहिन्द
जय भारत वन्देमातरम
#सारस्वत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें