
बिठाकर पास हौसले को ...
एकरोज़ समझाया मैंने
जद्दोज़हद का नाम जिंदगी है ..
घबराया ना करो
डर से बड़ा डरावना है ...
डर के साथ डरकर जीना
हिम्मत के साथ दौस्ती करो ...
घबराया ना करो
शंका की आशंका में होता है ...
दहशत का बसेरा
रौशन पर्चियों से घर भर दो ,,,
घबराया ना करो
हाल कितने भी बुरे हो ...
हालात से लड़ा करते हैं
जीतने की इच्छा रखते हो तो ...
घबराया ना करो
मुश्किलों में कहता है मुझसे ...
अब हौसला मेरा
कठनाइयों में ' तेरे साथ हूँ मैं ,
घबराया ना करो
#सारस्वत
10012017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें