मंगलवार, 26 अगस्त 2014

कौन है आम आदमी











 #
आखिर ये आम आदमी है कौन , कब से सोच रहा हूँ ..
सवाल की मुंडेर पर खड़ा हूँ , यही जवाब खोज रहा हूँ ..

वो जिस ने दंगा नही चाहा कभी , क्या वो है आमआदमी ..
या जो तैयारियाँ कर के बैठा हो यहाँ , बस वो है आमआदमी ..

जो घर में कैद नजरबंद मुजरिम की तरहा , वो है आमआदमी ..
या जो मजहब की आड़ ले कत्ल कर देता है , वो है आमआदमी ..

जो रोज़ी रोटी की जद्दोजेहद में है उलझा , वो है आमआदमी ..
या वो जो नफरत की रोटीयाँ है सेकता , वो है आमआदमी ..

करे जो सियासत द्न्गेफसाद लाश की , नही वो आमआदमी ..
जो इंसानियत में घोलता हो जैहर , नही है वो आमआदमी ..

सिर्फ टोपी पैह्न्ने से नही हो जाता है , कोई भी आमआदमी ..
हिन्दू मुस्लिम के झगडे ना हों जो सोचता है , वही है आमआदमी ..

कोमी फसाद न हो जिसकी हो कोशिशें यहाँ , वही है आमआदमी ..
जो तोड़ सकता हो ये नफरत की दीवारें , बस वही है आमआदमी ..
#सारस्वत
05092013

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें